इंदौर में प्रदेश का पहला नेट मीटरिंग आधारित रूफटॉप सौर-संयंत्र स्थापित
मध्यप्रदेश में निजी आवासीय क्षेत्र के लिये संचालित ग्रिड संयोजित नेट-मीटरिंग प्रणाली पर आधारित पहला रूफटॉप सौर संयंत्र आज इंदौर के श्री संतोष मुछाल के निवास पर स्थापित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव उपस्थित थे।
निजी आवासीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नेट-मीटरिंग आधारित रूफटॉप सौर संयंत्रों की स्थापना के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऊर्जा विकास निगम द्वारा 30 प्रतिशत तक का केन्द्रानुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अनुदान के पश्चात 1.92 कि.वा. क्षमता के सौर संयंत्र की लागत एक लाख 6 हजार रुपये आयी है। संयंत्र को ग्रिड से संयोजित कर नेट-मीटरिंग आधार पर संचालित किया जा रहा है। 'म.प्र. विकेन्द्रीकृत नवकरणीय ऊर्जा नीति-2016'' में नेट-मीटरिंग व्यवस्था के अनुसार संयंत्र से प्रतिदिन उत्पादित लगभग 10 यूनिट विद्युत को ग्रिड में निर्यातित किया जा रहा है। निर्यातित विद्युत यूनिट का लाभ उपभोक्ता को विद्युत बिल में समायोजन के रूप में प्राप्त होगा। इस प्रकार संयंत्र की लागत की वापसी 3-4 वर्ष की अवधि के संचालन में ही हो जायेगी।
प्रलय श्रीवास्तव