top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << कृषि मंत्री श्री बिसेन की उपस्थिति में 15 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

कृषि मंत्री श्री बिसेन की उपस्थिति में 15 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन


 

9 देश के प्रतिभागियों ने छोटे कृषि यंत्रों का लिया प्रशिक्षण 
 
कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने केन्द्रीय कृ‍षि अभियांत्रिकी संस्थान में 15 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने 9 देश से आये 23 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिये तथा सफल प्रशिक्षण पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु भविष्य में भी संस्थान से ज्ञान, तकनीकी विकास संबंधी जानकारी के लिये जुड़े रहें। उन्होंने संस्थान द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सहभागी देशों को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

संस्थान में 11 से 25 अप्रैल तक 'छोटे किसानों के लिये कृषि यांत्रिकीकरण पर अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण' 15 दिवसीय प्रशिक्षण में अफ्रीका एवं एशिया महाद्वीप के 9 देश बोत्सवाना, घाना, कीनिया, लायबेरिया, मलावी, मोजाम्बिक, यूगांडा, अफगानिस्तान तथा मंगोलिया से 23 प्रशिक्षणार्थियों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण में छोटे किसानों के लिये विभिन्न हस्त चालित, पशु चालित, छोटे ट्रेक्टर से चलने वाली और स्वचालित मशीनों, प्र-संस्करण मशीनों तथा नवकरणीय ऊर्जा यंत्रों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निर्देशक डॉ. के. के. सिंह एवं कृषि मशीनीकरण प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. पी.एस. तिवारी उपस्थित थे।

बबीता मिश्रा

Leave a reply