हड़ताली पटवारी 27 अप्रैल तक काम पर लौटें, उच्च न्यायालय जबलपुर की मुख्य खण्डपीठ ने दिये निर्देश
उच्च न्यायालय जबलपुर की मुख्य खण्डपीठ ने हड़ताल कर रहे पटवारियों को हड़ताल समाप्त कर 27 अप्रैल तक अपने कार्य पर वापस लौटने का निर्देश दिया है। पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों द्वारा 10 अप्रैल से शुरू की गयी प्रदेशव्यापी हड़ताल से संबंधित जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायालय द्वारा यह निर्देश दिया गया है।
सुनवाई के दौरान प्रतिप्रार्थी के अधिवक्ता द्वारा न्यायालय के संज्ञान में लाया गया कि राजस्व निरीक्षकों द्वारा हड़ताल वापस ले ली गयी है, किन्तु पटवारियों ने हड़ताल समाप्त नहीं की है। इस पर न्यायालय ने पटवारियों को हड़ताल समाप्त कर कार्य पर लौटने के निर्देश दिये हैं।
राजेश पाण्डेय