top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश की कृषि मण्डियों में अधोसंरचना विकास के कार्य होंगे

प्रदेश की कृषि मण्डियों में अधोसंरचना विकास के कार्य होंगे


 

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल द्वारा मनगवाँ में सड़क निर्माण का भूमि-पूजन 
वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि कृषि उत्पादन में वृद्धि होने से मण्डियाँ तेजी से प्रगति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मण्डियों के बेहतर संचालन के लिये जमीन के आवंटन के साथ ही अधोसंरचना विकास के कार्य करवाये जायेंगे। श्री शुक्ल आज रीवा जिले के मनगवाँ के मण्डी प्रांगण में सड़क निर्माण का भूमि-पूजन कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिये सतत एवं कारगर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कार्य के लिये ऋण लेने पर अब 90 प्रतिशत राशि ही वापस करनी होगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में इस वर्ष किसानों को 45 करोड़ की राशि वितरित की गयी है। उन्होंने कृषकों से योजना का लाभ उठाने को भी कहा। उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा खेती को लाभ का धंधा बनाना है। यह कृषकों की मेहनत का ही परिणाम है कि मध्यप्रदेश को पाँचवीं बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला।

श्री शुक्ल ने कहा कि बाणसागर और सोन नदी के पानी से किसानों को सिंचाई सुविधाओं का लाभ मिला है। बाणसागर का पानी जिले के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में भी पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मण्डी प्रांगण में सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने को कहा। साथ ही मण्डी के पास स्थित तालाब के जीर्णोद्धार की कार्य-योजना बनाकर कार्य करने को कहा।

सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि मण्डी किसान के व्यवसाय का बड़ा हिस्सा है। देश की मण्डियों को 5 वर्ष के अंदर ई-मण्डी में बदला जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कृषि विकास दर के सतत बढ़ने से मण्डियों की भूमिका बढ़ी है।

मुकेश मोदी

Leave a reply