top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नर्मदा सेवा यात्रा का जबलपुर में मुस्लिम बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत

नर्मदा सेवा यात्रा का जबलपुर में मुस्लिम बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत


 

नर्मदा सेवा यात्रा आज 119 वें दिन जबलपुर नगर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर बिरसामुण्डा चौक, रद्दी चौक, घमापुर, बेलवास, ओमती, घण्टाघर होते हुए सिंधी धर्मशाला पहुँची। रास्ते में आस्था ब्राह्मण महासभा, माँ नर्मदा रामायण मण्डल के अलावा शहीद अब्दुल हमीद मण्डल के मुस्लिम बंधुओं ने यात्रा का स्वागत किया। ध्वज एवं कलश पर पुष्प वर्षा की गयी। ध्वज लेकर एवं सिर पर कलश रखकर मुस्लिम भाइयों ने यात्रा को आगे बढ़ाया। सेवा यात्रियों के लिए मुस्लिम बंधुओं द्वारा जलपान की व्यवस्था भी की गयी। मोहम्मद सईद, रशीद, नसीम, मकबूल, शरीफ, करीमुल्ला अंसारी फूल वाले आदि मुस्लिम बंधुओं ने माँ नर्मदा के किनारे वृक्षारोपण, स्वच्छता बनाये रखने में पूरा सहयोग करने का आव्हान किया।

राजेश दाहिमा

Leave a reply