अटेर और बाँधवगढ़ उप चुनाव के 26 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला 13 अप्रैल को
मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के अटेर और उमरिया जिले के बाँधवगढ़ विधानसभा उप-चुनाव की मतगणना 13 अप्रैल को दोनों जिला मुख्यालय पर होगी। इस दिन अटेर के 21 और बाँधवगढ़ के 5 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वोटों की गिनती का काम सुबह 8 बजे से होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने दोनों जिला निर्वाचन अधिकारी से चर्चा कर मतगणना की अंतिम तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।
अटेर की मतगणना भिण्ड स्थित शासकीय एम.जे.एस. महाविद्यालय तथा बाँधवगढ़ की उमरिया स्थित शासकीय जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में होगी। सबसे पहले 8 बजे डाक मत-पत्रों की तथा उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। अटेर के वोटों की गणना 21 और बाँधवगढ़ की 19 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए दोनों जिलों में 14-14 टेबिल लगाई जायेंगी। डाक मत-पत्र की गणना के लिए एक अलग टेबिल लगेगी, जहाँ रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद रहेंगे।
भिण्ड और उमरिया में मतगणना के लिए 70-70 (140) कर्मचारी तैनात किये गये हैं। प्रत्येक टेबिल के लिए एक-एक माइक्रो आर्ब्जवर, गणना-पर्यवेक्षक, गणना-सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेंगें। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पूरे समय मतगणना-स्थल पर मौजूद रहेंगें। मतगणना-स्थल पर मीडिया सेन्टर भी बनाया गया है, जहाँ राउण्ड वार घोषणा होगी।
मतगणना क्षेत्र में 13 अप्रैल को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। आयोग द्वारा जारी प्रवेश-पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को मतगणना-स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना-स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगें। मोबाइल, कैमरा आदि सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी।
प्रलय श्रीवास्तव