समर कोचिंग केम्प 20 अप्रैल से 20 जून तक, पहले आयें-पहले पायें के आधार पर होगा पंजीयन
ग्रीष्म अवकाश के दौरान 20 वर्ष से कम उम्र के युवाओं के लिये समर कोचिंग केम्प हो रहा है। आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी स्पोर्टस कल्चरल एवं यूथ वेलफेयर सोसायटी मध्यप्रदेश द्वारा यह केम्प 20 अप्रैल से 20 जून तक आयोजित किया गया है। केम्प में बेडमिंटन, लॉन-टेनिस, टेबल-टेनिस एवं क्रिकेट के लिये प्रति सदस्य 750 रुपये प्रतिमाह फीस निर्धारित की गयी है। समर केम्प सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक रहेगा।
रजिस्ट्रेशन फार्म एवं अन्य जानकारी के लिये प्रभारी अधिकारी खेल-कूद डॉ. अभय अरविंद बेडेकर से प्रशासन अकादमी के कक्ष क्रमांक-9 में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। खेल प्रशिक्षण प्रशिक्षित कोच द्वारा दिया जायेगा। संबंधित खेल सामग्री रेकिट, शटल-कॉक, बेट-बॉल आदि प्रशिक्षु को साथ लेकर आना होगा। केम्प बच्चों की पर्याप्त संख्या होने पर ही शुरू होगा। सदस्यों का पंजीयन पहले आयें-पहले पायें के आधार पर किया जायेगा।
दुर्गेश रायकवार