top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश के राजमार्गों के लिये ई.टी.सी. कार्यक्रम लागू होगा

प्रदेश के राजमार्गों के लिये ई.टी.सी. कार्यक्रम लागू होगा


राजमार्गों पर चलने वाले वाहन मालिकों की सुविधा के लिये ई.टी.सी. (इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन) कार्यक्रम लागू होगा। इससे टैक्स चोरी रुकेगी। टोल नाकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। यह जानकारी मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण की बैठक में दी गयी। बैठक की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक श्री गौतम सिंह ने की।

बताया गया कि प्रदेश में 16 हजार वाहन में फास्ट ट्रेक लगाये जा चुके हैं। ट्रेक लगाने की सुविधा 6 बैंकों को प्रदाय की गयी है। शीघ्र ही 8 और बैंक इस सिस्टम से जुड़ जायेंगे। इस सिस्टम के लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को काफी सुविधा हो सकेगी। वाहन मालिकों की सुविधा और कठिनाइयों के निराकरण के 1033 नम्बर की सुविधा 8 अप्रैल से लागू हो जायेगी।

लोक निर्माण विभाग द्वारा टैक्स में जिन वाहनों के लिये नाकों पर जो सुविधा प्रदाय की गयी है, वह यथावत रहेगी।

आर.एस. मीणा

Leave a reply