मध्यप्रदेश 8 खनिज सम्पन्न राज्य में से एक
खनिज सम्पदा की दृष्टि से मध्यप्रदेश राष्ट्र के 8 खनिज सम्पन्न राज्य में से एक है। प्रदेश में प्रमुख रूप से 8 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं। हीरा उत्पादन में मध्यप्रदेश को राष्ट्र में एकाधिकार प्राप्त होने के साथ-साथ ताम्र अयस्क और मेग्नीज के उत्पादन में देश में पहला स्थान प्राप्त है। इसके अलावा प्रदेश का रॉक-फॉस्फेट के उत्पादन में द्वितीय तथा कोयले एवं चूना पत्थर के उत्पादन में स्थान चौथा है।
मुकेश मोदी