क्रिस्टल आई.टी. पार्क इंदौर में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा क्रिस्टल आई.टी. पार्क इंदौर में 35 सीटर इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गयी है। सेंटर में प्रदेश के ऐसे युवा, स्टार्ट-अप्स या कॉलेज के डिग्री प्राप्त करने वाले नये छात्रों, जो कुछ नया करना चाहते हैं, को पर्याप्त सुविधाएँ एवं अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाया जा रहा है। सेंटर में विषय से संबंधित विशेषज्ञों की सलाह एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इससे युवा उद्यमी अपना व्यवसाय स्थापित कर सकेंगे।
युवाओं को व्यवसाय की प्लानिंग एवं तकनीकी मार्गदर्शन दिये जाने के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है। सेंटर में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी को औद्योगिक केन्द्र विकास निगम इंदौर की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। सेंटर में युवा उद्यमियों को अधिकतम 6 माह का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है। सेंटर में प्रवेश शुल्क 2500 रुपये प्रति युवा उद्यमी निर्धारित किया गया है। छात्रों के लिये यह शुल्क 1000 रुपये प्रतिमाह तय किया गया है। इंदौर के आई.टी. पार्क में इन्क्यूबेशन सेंटर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशानुरूप स्थापित किया गया है।
मुकेश मोदी