top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << अटेर एवं बाँधवगढ़ में 21 हजार 560 लायसेंसी शस्त्र हुए जमा

अटेर एवं बाँधवगढ़ में 21 हजार 560 लायसेंसी शस्त्र हुए जमा


 

मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर एवं उमरिया के बाँधवगढ़ विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए अब तक 21 हजार 560 लायसेंसी शस्त्र जमा करवाये जा चुके है। बिना लायसेंस के 32 अवैध हथियार और 59 कारतूस की बरामदगी की जा चुकी है। सीआरपीसी की विभिन्न धारा के 3012 प्रकरण में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर 3314 व्यक्तियों को बाउंड ओवर किया जा चुका है। निर्वाचन क्षेत्रों में 201 गैर जमानती वारंट की तामीली करवाई जा चुकी है।

सुरक्षा को देखते हुए 15 पुलिस नाके स्थापित किये गये है। गड़बड़ी वाले 103 वल्नरेबल हेमलेट को चिन्हित किया गया है। गड़बड़ी फैलाने वाले 328 व्यक्तियों को चिन्हित कर 325 के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाते हुए संपत्ति विरूपण अधिनियम की कार्रवाई में अटेर में 663 और बाँधवगढ़ में 145 सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति पर वॉल पेंटिंग, पोस्टर, बैनर आदि जब्त किये गये।

प्रलय श्रीवास्तव

Leave a reply