top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << विश्व भर में चर्चा का विषय है यात्रा

विश्व भर में चर्चा का विषय है यात्रा


 

नर्मदा सेवा यात्रा द्वारा पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि विश्वभर में यह संदेश गया है कि नदियों का सरंक्षण आज कितना जरूरी है। यह सत्य है कि केवल सरकार के भरोसे नदियों का संरक्षण नहीं हो सकता, जब तक जनता की सक्रिय भागीदारी उसमें न हो। यह बात आज प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने रायसेन जिले के केतोघान स्थित नर्मदा तट पर जन-संवाद कार्यक्रम में कही। विधायक श्री रामकिशन पटेल और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे भी उपस्थित थे।

श्री पटवा ने कहा विकास के साथ सामाजिक सरोकार भी बहुत जरूरी है। हम सबको सामूहिक प्रयास करना चाहिए कि नर्मदा सहित सभी नदियाँ स्वच्छ रहें और उनमें वर्ष भर पानी रहे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शुरू की गई नर्मदा सेवा यात्रा में पूरा मध्यप्रदेश नदी संरक्षण के इस अभूतपूर्व अभियान में एक साथ खड़ा है।

सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि नर्मदा देश की सबसे शुद्ध नदी है। यह वैज्ञानिक तथ्यों से साबित हो चुका है। विश्व के 173 देशों में यह यात्रा चर्चा का विषय है। हम सभी का दायित्व है कि नर्मदा सहित सभी नदियों को स्वच्छ और निर्मल रखें।

उज्जैन से आये स्वामी अवधेशानन्द ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण रोकने की समस्या आज विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में खड़ी है। हम नदियों से पानी ले लेते हैं, वृक्षों से लकड़ी ले लेते हैं, लेकिन न तो नदी को उसके बदले कुछ देते हैं और न ही पेड़ काटने के बाद नए पेड़ लगाते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नदी संरक्षण का जो काम शुरू किया है वह अकल्पनीय है। हम सब को साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है।

इसके पहले आज केतोघान पहुँचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जन-संवाद की शुरूआत नर्मदा ध्वज एवं कलश पूजन से हुई। रायसेन जिले में आज यात्रा का छठवाँ दिन है। जन-संवाद के बाद उपस्थित जन-समुदाय ने नर्मदा को स्वच्छ रखने और पेड़ लगाने का सामूहिक संकल्प लिया। नर्मदा आरती भी की गई।

रवि शर्मा/ओगारे

Leave a reply