महेन्द्रा ट्रक्स और आईटीआई के मध्य एमओयू का हुआ क्रियान्वयन
कौशल विकास राज्य मंत्री ने गैस राहत आईटीआई में किया मशीनों का अनावरण
गैस राहत आईटीआई, भोपाल एवं महेन्द्रा ट्रक्स एण्ड बस डिवीजन के बीच हुए एमओयू का आज क्रियान्वयन हुआ। एमओयू के तहत महेन्द्रा ट्रक्स एण्ड बस डिवीजन द्वारा गैस राहत एवं पुनर्वास प्रशिक्षण संस्थान, गोविंदपुरा, भोपाल को मोटर मैकेनिक ट्रेड के लिये मशीनें दी गयीं।
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने आज आईटीआई में इन मशीनों का अनावरण किया। मशीनों की लागत 12 लाख रुपये है। इन मशीनों में हैवी व्हीकल इंजन, एयर क्लीनर, डिफरेंशियल एसेम्बली और सर्वो सिलेण्डर शामिल हैं।
पाँच छात्र को मिली नौकरी
श्री जोशी ने आईटीआई के डीजल मैकेनिक ट्रेड के 5 छात्र को नियुक्ति आदेश दिये। इन छात्रों को तकनीशियन के रूप में महेन्द्रा के अधिकृत डीलर विन विन ऑटोमोबाइल्स में नौकरी दी गयी। एमओयू के अंतर्गत महेन्द्रा ट्रक्स के अधिकृत ट्रेनर आईटीआई के डीजल मैकेनिक एवं मोटर मैकेनिक व्हीकल ट्रेड्स के छात्रों को 20 दिन की ट्रेनिंग देंगे। प्रशिक्षण के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को महेन्द्रा ट्रक्स एण्ड बस के अधिकृत वर्कशॉप में नौकरी दी जायेगी। इस दौरान संचालक कौशल विकास श्री संजीव सिंह और महेन्द्रा ग्रुप के एरिया मैनेजर श्री सचिन कुमार और आशुतोष दुबे तथा स्थानीय डीलर उपस्थित थे।
राजेश पाण्डेय