प्रदेश में स्टाम्प, पंजीयन से 4000 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्ति
महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक स्टाम्प श्री शुक्ला ने दी बधाई
मध्यप्रदेश में इस वर्ष 2016-17 में स्टाम्प एवं पंजीयन से 4000 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्ति हुई है। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक स्टाम्प श्री शिवशेखर शुक्ला ने पंजीयन विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी को, विशेषकर जिलों में पदस्थ सभी उप-पंजीयक को बधाई दी है।
श्री शिवशेखर शुक्ला ने कहा है कि पिछले डेढ़ माह में बिना किसी अवकाश के राजस्व हित के लिये अधिकारी-कर्मचारियों ने जो परिश्रम किया है, वह अनुकरणीय है। श्री शुक्ला ने सर्वाधिक रिकार्ड राजस्व अर्जन के लिये सर्विस प्रोवाइडर को भी धन्यवाद प्रेषित किया है। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक स्टाम्प ने आम नागरिकों को कम से कम समय में बेहतर एवं सुविधाजनक रूप से पंजीयन की सुविधा सुनिश्चित करने के लिये सम्पदा, सायबर कोषालय, स्वान नेटवर्क की टीम एवं जिला कलेक्टर्स उनके द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के लिये उनका भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पंजीयन की प्रक्रिया का कम्प्यूटरीकरण
प्रदेश में दस्तावेजों के पंजीयन की प्रक्रिया का कम्प्यूटरीकरण किया गया है। पंजीयन प्रक्रिया का कम्प्यूटरीकरण करते हुए पंजीयन संबंधी डाटा सुगमता से सार्वजनिक कर पब्लिक डोमेन में लाया गया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के राज्य शासन की कार्य-योजना अंतर्गत इसमें पारदर्शिता लायी गयी है। प्रधानमंत्री के डिजिटल इण्डिया के सपने को साकार करने की दिशा में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग का यह ठोस कदम है। लोक दस्तावेजों की जानकारियाँ ऑनलाइन उपलब्ध करवाकर पक्षकारों को जानकारी के अधिकार को और समृद्ध किया गया है।
मुकेश मोदी