ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने बाउंड्री वाल निर्माण का भूमि पूजन किया
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने चारधाम के समीप बालक आवासीय विद्यालय जयसिंहपुरा मार्ग की बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। नगर निगम मद से बनने वाली बाउंड्री वाल की लागत 17 लाख 78 हजार रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरन्तर विकास के कार्य करवा रही है। इसी कड़ी में उज्जैन शहर का भी विकास निरन्तर जारी है। श्री जैन ने कहा कि विद्युत के बिलों का भुगतान समय-सीमा में भरा जाये। उन्होंने कहा कि समाधान योजना पुन: प्रदेश में लागू कर दी गई है। जिन उपभोक्ताओं की विद्युत देयकों की बकाया राशि है, वह इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार सुविधाओं का लाभ दे रही है तो उसका निश्चित रूप से हितग्राही लाभ उठायें। श्री जैन ने विधिवत निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, श्री भंवरसिंह चौधरी, श्री बुद्धिविलास उपाध्याय, महेन्द्रसिंह बैस आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री जयन्त गरूड़ ने किया।
भूमि पूजन कार्यक्रम के पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने नयापुरा स्थित श्री वर्धमान जैन स्थानक में श्री उमेशमुनिजी महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने नृसिंह घाट के सामने गंगा गार्डन में श्री क्षत्रिय अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भाग लिया और कहा कि आज के दौर में समयाभाव के कारण परिचय सम्मेलन होना अच्छी बात है। ऐसे कार्यक्रम में समय और पैसे की बचत होती है। श्री जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का भी जिक्र कर हितग्राहियों को योजना के तहत लाभ लेना चाहिये। ऊर्जा मंत्री श्री जैन इसके बाद नृसिंह घाट रोड स्थित अनुसूचित जनजाति समाज कल्याण समिति के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में भाग लिया और उपस्थित समाजजनों से आग्रह किया कि राज्य सरकार गरीबों एवं किसानों के हित के लिये अनेकों कार्यक्रम एवं योजनाएं लागू की है उनका लाभ उठायें।