ओखलेश्वर शमशान घाट के विकास एवं मूलभूत सुविधाओं के सम्बंध में समिति ने महापौर चौपाल में महापौर श्री मुकेश टटवाल को दिया आवेदन झोन क्र. 1 में आयोजित हुई महापौर चौपाल
उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार 27 दिसंबर को झोन क्र. 01 में महापौर चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जोन में उपस्थित नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुनते हुए उनका निराकरण किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। महापौर चौपाल में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एक एक कर नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनी तथा पात्रता पर्ची ,नामांतरण, संबल योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के हितग्राहियों के प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। महापौर चौपाल में ओखलेश्वर शमशान घाट समिति सदस्य श्री सत्यनारायण कछावा द्वारा आवेदन दिया गया कि शमशान घाट पर मूलभूत सुविधाएं नगर निगम द्वारा मुहैया करवाई जाए यह स्थान नगर निगम के अधीन आता है जहां नगर निगम के माध्यम से कर्मचारियों की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए चौकीदार, पेयजल व्यवस्था, विश्राम स्थल, शौचालय की व्यवस्था, पानी की टंकी रखवाना, दाह संस्कार के लिए ओटले की संख्या में वृद्धि एवं प्रत्येक ओटले पर मार्किंग का कार्य करवाए जाने की आवश्यकता है जिस पर महापौर द्वारा आश्वस्त किया गया कि शमशान घाट का निरीक्षण किया जाकर जो भी व्यवस्थाएं की जाना है उसे किया जाएगा। चौपाल में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, क्षेत्रीय पार्षद श्री हेमंत गहलोत, पार्षद श्री गजेंद्र हिरवे, श्री दिलीप परमार, श्री छोटेलाल मंडलोई, श्रीमती सपना सांखला, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य, जोनल अधिकारी श्री डी एस परिहार, जोन क्रमांक 01 के अधिकारियों के साथ उपस्थित रहकर नागरिकों की नगर निगम से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया गया।