top header advertisement
Home - उज्जैन << आज सद्गुरू सानिध्य सम्मान उत्सव में उस्ताद मोईनुद्दीन खां को होगा सम्मान

आज सद्गुरू सानिध्य सम्मान उत्सव में उस्ताद मोईनुद्दीन खां को होगा सम्मान


गंगा घाट पर गायन, वादन एवं नृत्य आराधना से सजेगी शाम

उज्जैन। मंगलनाथ रोड़ स्थित मौन तीर्थ गंगा घाट पर आज रविवार शाम गुरू सम्मान व गायन, वादन एवं नृत्य की सुरमयी संध्या का आयोजन होगा। सद्गुरू सानिध्य सम्मान उत्सव में टाॅप ग्रेंड सारंगी वादक उस्ताद मोईनुद्दीन खां अहमदाबाद का सम्मान होगा।

आयोजक सारंगी शिष्य पंकज पांचाल के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मानस भूषण संत डाॅ. सुमनभाई, चांसलर आॅरिएंटल यूनिवर्सिटी डाॅ. के.एल. ठकराल इंदौर, सारंगी नवाज उस्ताद अशरफ खां अहमदाबाद, नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत होंगे। सम्मान समारोह में उस्ताद मोईनुद्दीन खां सारंगी वादन की प्रस्तुति देंगे जिसमें तबला संगत अर्जुनसिंह तथा तानपुरा
संगत अंजली गुजराती करेंगे। वहीं सुप्रसिध्द गजल गायक सुरेश कुमार गजल गायन प्रस्तुत करेंगे जिसमें तबला संगत राहुल पंवार, सारंगी संगत पंकज पांचाल, की बोर्ड संगत चेतन शर्मा, आॅक्टोपेड संगत कपिल आंजना करेंगे। वहीं कथक नृत्यांगना खुश्बू पांचाल के निर्देशन में नृत्याराधना नृत्य
मंदिर संस्था के कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a reply