चेटीचंड पर डग्गरवाड़ी से निकलेंगी झिलमिलाती झांकिया
उज्जैन। चेटीचंड महोत्सव पर प्राचीन झुलेलाल मंदिर डग्गरवाड़ी से झिलमिलाती झांकियां व भगवान वरूणदेव की ज्योत शाम 5 बजे निकलेगी। जो खजूरवाली मस्जिद निकास चैराहा, फाजलपुरा, निजातपुरा, कोयला फाटक, अस्पताल चैराहा से चामुंडा माता पहुंचकर फ्रीगंज से आने वाली झांकियों में सम्मिलित होगी। यहां से भव्य ऐतिहासिक रूप में देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चैक, नईसड़क, कंठाल, सती गेट, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानी गेट होते हुए रामघाट पर पहुंचेगी। रामघाट पर सभी मंदिरों से लाई ज्योत विसर्जन कर भगवान झूलेलाल के कीर्तन व भजन गाकर कार्यक्रम का समापन महाप्रसादी के साथ होगा।
उक्त निर्णय शुक्रवार को आयोजित बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से मंदिर के अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी ने लिया। बैठक में चंदीराम जेठवानी, दयालदास लालवानी, अशोक सीतलानी, राजकुमार वासवानी, जयकिशन राजवानी, रामचंद्र, कन्हैयालाल गुरनानी, चंदीराम तेजवानी, लक्ष्मण मोटवानी, दीपक राजवानी, राजकुमार सोनवानी, हरिश आडवाणी, दयालदास धर्माणी, विनोद रामवानी, अनीता राजवानी, राधिका दादवानी, वर्षा आडवाणी, पायल राजवानी, गंगा नाथानी, ज्योति लालवानी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।