रोको टोको अभियान में खुले में शौच न जाने की दी समझाईश
मुरैना | कलेक्टर श्री विनोद शर्मा एवं आयुक्त नगरनिगम श्री डी.एस.परिहार के निर्देशानुसार रोको टोको अभियान चलाने हेतु गठित की गई टीम में सच्चिदानन्द शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में श्री चन्द्रशेखर श्रीवास्तव प्रभारी एस.आई. एवं श्री कुंजबिहारी प्रभारी एस.आई. के साथ वार्ड क्र.1,2 एवं 20 के बाहर खुले में शौच करने वाले नागरिको को रोककर खुले में शौच न जाने की समझाईश दी तथा फेलने वाली बीमारियों से अवगत कराया।
उन लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया कि हमारे घरो में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के गड्डे खुदें पडे है, किन्तु शासन से निर्माण कार्य हेतु राशि प्राप्त न होने के कारण निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है। शौचालय निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद हम खुले में शौच करने नही आया करेंगे।