ग्राम पंचायत सचिवों को सख्त हिदायत.... , निर्माण कार्य 30 अप्रैल तक पूरे नहीं किए तो होगी कड़ी कार्रवाई
शाजापुर | कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने शाजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत सचिवों को सख्त हिदायत दी है कि ग्राम पंचायतों के लंबित निर्माण कार्यो को 30 अप्रैल तक किसी भी हाल में पूरा करें, और पूर्णता प्रमाण पत्र हासिल करें। दी गई समयावधि में काम नहीं होने पर संबंधित सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। वहीं सरपंचों को भी धारा 40 के तहत हटाने हेतु नोटिस दिया जायेगा। उक्त निर्देश कलेक्टर ने आज जिला पंचायत में जनपद पंचायत शाजापुर के ग्राम पंचायत सचिवों, उपयंत्रियों, सहायक यंत्रियों की बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री वीरेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि विगत 3 वर्षो से कार्य स्वीकृत होने के बाद भी अब तक निर्माण पूरे नहीं हुए। 6 माह के कार्य को 3-3 वर्ष लगा रहे है, यह अत्यन्त ही आपत्तिजनक है। अब यदि कार्य पूरे नहीं हुए तो सख्त कार्रवाई होगी। इसी तरह इस अवसर पर पेयजल, ग्राम पंचायत भवन निर्माण, ई-पंचायत कक्ष निर्माण, इंदिरा आवासों की पूर्णता आदि की भी समीक्षा हुई। जिला पंचायत सीईओ श्री रावत ने ओडीएफ हो चुकी ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देश दिए कि वे तत्काल डीपीआर प्रस्तुत करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामों में खेल मैदान का निर्माण स्कूल के अलावा भी अन्य स्थान पर किया जा सकता है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री आर.डी. शाक्य ने बताया कि जिले में 4660 हैण्डपम्प स्थापित है जिनमें से 4344 चालू है और 316 विभिन्न कारणों से बंद है। इसी तरह जिले में 215 नलजल योजना है। जिनमें 166 चालू है। शासन की नवीन नीति नल से जल आज और कल के तहत 112.75 लाख लागत से 26 योजनाएं बनाई गई है। जिसमें से 16 योजनाएं जिला पंचायत की निधि से तैयार की जाएगी। शेष 10 योजनाओं का निर्माण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री डी.एस. जादौन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.एल. वर्मा, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास श्री सुबोधकांत दीक्षित सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।