top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जन-जागृति रैली आयोजित हुई

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जन-जागृति रैली आयोजित हुई



    उज्जैन । विश्व क्षय दिवस 24 मार्च के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जन-जागृति रैली आयोजित की गई। रैली को शहीद पार्क से सुबह 8 बजे महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, सिविल सर्जन डॉ.एमएल मालवीय तथा नोडल अधिकारी क्षय डॉ.प्रमोद माहेश्वरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डॉ.विनोद गुप्ता, क्षय नियंत्रण स्टाफ तथा समाजसेवी उपस्थित थे। रैली में नर्सिंग स्टाफ तथा छात्राओं द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर प्रचार-प्रसार किया गया। 

उल्लेखनीय है कि टीबी संक्रामक रोग है। जो हवा के द्वारा एक से दूसरे व्यक्ति को हो सकता है। 02 सप्ताह से ज्यादा खांसी एवं बलगम के साथ खून आने, छाती में दर्द, भूख में कमी, वजन का घटना और कमजोरी, शाम को बढ़ने वाला बुखार जैसे लक्षण पाने पर टीबी की जांच सभी सरकार अस्पतालों में मुफ्त होती है। टीबी का डॉट्स पद्धति से उपचार भी सब सरकारी अस्पतालों, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में मुफ्त होता है। नियिमित और पूरा इलाज लेने पर टीबी पूरी तरह से ठीक हो जाती है।

Leave a reply