पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण 2 अप्रैल से
उज्जैन । पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण आगामी 2 अप्रैल से शुरू होगा। अभियान में शून्य से 05 वर्ष आयु के 02 लाख 78 हजार बच्चों को पोलियो विरोधी दवा पिलाई जाएगी। अभियान में 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक कार्य किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास ने बताया कि भारत पोलियोमुक्त देश घोषित किया जा चुका है। यही कारण है कि अब पोलियो के प्रकरण देखने को नहीं मिलते, परन्तु शासन द्वारा जड़-मूल से इस बीमारी को समाप्त करने के लक्ष्य के दृष्टिगत थोड़ा भी अवसर पोलियो वायरस को पुन: सक्रिय होने के लिये नहीं दिया जा सकता। इसलिये प्रतिवर्ष सतत पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जा रहा है।
अभियान के दौरान प्रथम दिवस 2 अप्रैल को बूथ पर बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जायेगी। प्रथम दिवस छूटे हुए बच्चों को 3 तथा 4 अप्रैल को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुपरविजन तथा मॉनीटरिंग सिस्टम का उपयोग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने का ध्येय है। जिन क्षेत्रों में कम उपलब्धि है, वहां विशेष ध्यान देकर अभियान को सफल बनाने के लिये बैठकें और नारे लेखन द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हरेक गांव में शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चों का सहयोग लिया जा रहा है। सकारात्मक वातावरण निर्माण के लिये पोलियो रथ का निर्माण करके अभियान को पूरे जिले में ग्राम स्तर तक संचालित किया जा रहा है।