वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये नागदा में शिविर 27 मार्च को
उज्जैन । गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आगामी 27 मार्च को जिले के नागदा में शिविर आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत इस शिविर में सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिये वरिष्ठजन परीक्षण उपरान्त चिन्हांकित किये जायेंगे। नागदा शिविर में नगर पालिका नागदा खाचरौद, नगर परिषद उन्हेल तथा जनपद पंचायत खाचरौद के क्षेत्र कवर किये जायेंगे।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण उज्जैन ने बताया कि शिविर में आने वाले वरिष्ठों को अपने साथ आयु के प्रमाण के लिये उचित दस्तावेज जैसे- अंकसूची, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण-पत्र साथ लाना होंगे। इसके अलावा बीपीएल राशन कार्ड या खाद्यान्न पर्ची, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से सम्बन्धित दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाना होंगे। शिविर में वरिष्ठों को व्हील चेयर, वॉकिंग स्टीक, ट्रायपॉट्स, वॉकर्स, एल्बोकचेस, श्रवण यंत्र, स्पेक्टेक्लस, डेंचर्स आदि उपलब्ध कराने के लिये चिन्हांकित किया जायेगा।