top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतिभागियों ने उकेरे अपनी कल्पनाओं के चित्र, विक्रमोत्सव के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

प्रतिभागियों ने उकेरे अपनी कल्पनाओं के चित्र, विक्रमोत्सव के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित



    उज्जैन । शहर के कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में विक्रमोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को  ''विक्रमादित्य कालीन उज्जैयिनी'' शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह आयोजन विक्रमादित्य शोध पीठ के मार्गदर्शन में अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता ओपन प्रतियोगिता थी और विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। विक्रमादित्य के समय के उज्जैन पर आधारित अपनी अपनी कल्पनाओं के चित्र प्रतिभागियों ने कागज पर उकेरे। 

    आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार के रूप में महाराजा विक्रमादित्य से संबंधित दुर्लभ पठन सामग्री प्रदाय की गई । प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार माधव कला विद्यालय के अनूप चौधरी , द्वितीय पुरूस्कार शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन की नीलम नागर और तृतीय पुरूस्कार आईआईटी दिल्ली के सिघ्दांत मालवीय को प्रदाय किया गया। प्रोत्साहन पुरूस्कार स्टेण्डफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल की अध्या द्विवेदी , सेंट मेरीस कॉन्वेंट सिनीयर सेकेन्ड्री स्कूल की परिधि पांचाल और निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की यशस्वी नागर को प्रदाय किया गया। 

    प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ चित्रकार श्री राधा किशन वाडिया, श्री मुकेश बिजोले व ग्वालियर के श्री राम विश्व कर्मा रहे। प्रतियोगिता का संयोजन श्रीमती रेणुका पांचाल द्वारा किया गया। इस दौरान श्री पीसी माथुर , श्री पौराणिक , श्री मुकेश कुमार शाह और श्री रमण सोलंकी मौजूद थे। 

विधानसभा अध्यक्ष आज होंगे विक्रमोत्सव में सम्मिलित
    म.प्र.विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरन शर्मा 25 मार्च को उज्जैन में विक्रम उत्सव में सम्मिलित होंगे। जाल निकेतन स्कूल प्रांगण में शाम 7 बजे होने वाले सम्राट विक्रमादित्य नाट्य मंचन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के अलावा सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायकगण, श्री इकबालसिंह गांधी व श्री श्याम बंसल सम्मिलित होंगे।

सम्राट विक्रमादित्य पर 02 दिवसीय नाट्य मंचन आज से
    सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित महानाट्य का मंचन शनिवार 25 मार्च और रविवार 26 मार्च को प्रतिदिन शाम 7 बजे श्री जाल सेवा निकेतन विद्यालय प्रांगण फ्रीगंज पर आयोजित किया जाएगा। उक्त नाट्य की प्रस्तुति विशाला लोक हित एवं सांस्कृतिक समिति उज्जैन द्वारा की जाएगी। नाट्य का निर्देशन श्री संजीव मालवीय द्वारा किया जाएगा।

Leave a reply