top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये



    उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने घट्टिया तहसील के ग्राम रूई में समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं खरीदी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस केन्द्र पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र प्रभारी को कहा है कि वह केन्द्र पर टेन्ट, कुर्सियां लगाकर किसानों के बैठने की अच्छी व्यवस्था करें। उन्होंने लघु एवं सीमान्त कृषकों को सर्वप्रथम एसएमएस करने को कहा है। निरीक्षण में एसडीएम घट्टिया श्री एसआर सोलंकी भी मौजूद थे।
    उल्लेखनीय है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 71 खरीदी केन्द्रों पर जारी है। गेहूं की खरीदी के लिये जिले में अब तक 20 हजार किसानों को एसएमएस किये जा चुके हैं। जिले में 23 मार्च की स्थिति में 46 हजार 671 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है।

Leave a reply