कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया, तत्काल पूर्ण करने के निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने घट्टिया तहसील के ग्राम सोडंग में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया तथा आवास को योजना के स्पेसिफिकेशन के अनुसार तत्काल पूर्ण करने को कहा है। कलेक्टर ने आवास निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम घट्टिया श्री एसआर सोलंकी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत वर्ष 2022 तक सभी के लिये पक्का मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह मकान 267 वर्गफीट में बनाये जा रहे हैं तथा मकानों पर कांक्रीट की छत बनाना अनिवार्य है। प्रधानमंत्री आवास हेतु हितग्राही के खाते में 01 लाख 20 हजार रूपये तथा शौचालय निर्माण व मजदूरी के 30 हजार रूपये मिलाकर कुल 01 लाख 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। उज्जैन जिले में इस योजना हेतु कुल 28 हजार हितग्राही पात्र पाये गये हैं। जिले में प्रथम चरण में 4400 हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति दी गई है।