top header advertisement
Home - उज्जैन << वाणिज्यिक कर विभाग की डीम्ड कर निर्धारण योजना, प्रदेश में 2.25 लाख से ज्यादा प्रकरणों में कर निर्धारण

वाणिज्यिक कर विभाग की डीम्ड कर निर्धारण योजना, प्रदेश में 2.25 लाख से ज्यादा प्रकरणों में कर निर्धारण



उज्जैन । वाणिज्यिक कर विभाग ने 50 करोड़ या इससे अधिक के टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिये वर्ष 2014-15 की अवधि के शेष रहे कर निर्धारण प्रकरणों के लिये डीम्ड योजना शुरू की है। विभाग ने इस योजना में करदाताओं को कार्यालय में बुलाये बिना उनके वर्ष 2014-15 के 2 लाख 39 हजार 725 प्रकरणों का डीम्ड कर निर्धारण किया है।

विभाग ने ‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस’ में व्यापारियों को ऑनलाइन पंजीयन, ई-रिटर्न की सुविधा, विभिन्न प्रकार के फार्मस, डाउन-लोडिंग की सुविधा भी दी है। इसके साथ ही व्यापारियों को पासवर्ड री-सैट एवं मोबाइल तथा ई-मेल आईडी अपडेट करने की सुविधा भी दी गई है। व्यापारियों को पंजीयन प्रमाण-पत्र को डाउन लोड किये जाने की सुविधा भी है।

Leave a reply