वाणिज्यिक कर विभाग की डीम्ड कर निर्धारण योजना, प्रदेश में 2.25 लाख से ज्यादा प्रकरणों में कर निर्धारण
उज्जैन । वाणिज्यिक कर विभाग ने 50 करोड़ या इससे अधिक के टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिये वर्ष 2014-15 की अवधि के शेष रहे कर निर्धारण प्रकरणों के लिये डीम्ड योजना शुरू की है। विभाग ने इस योजना में करदाताओं को कार्यालय में बुलाये बिना उनके वर्ष 2014-15 के 2 लाख 39 हजार 725 प्रकरणों का डीम्ड कर निर्धारण किया है।
विभाग ने ‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस’ में व्यापारियों को ऑनलाइन पंजीयन, ई-रिटर्न की सुविधा, विभिन्न प्रकार के फार्मस, डाउन-लोडिंग की सुविधा भी दी है। इसके साथ ही व्यापारियों को पासवर्ड री-सैट एवं मोबाइल तथा ई-मेल आईडी अपडेट करने की सुविधा भी दी गई है। व्यापारियों को पंजीयन प्रमाण-पत्र को डाउन लोड किये जाने की सुविधा भी है।