बैंकर्स की बैठक आयोजित की गई
उज्जैन । शासन प्रायोजित योजनाओं के सम्बन्ध में बैंकर्स की बैठक शुक्रवार को मेला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। जारी वित्तीय वर्ष में हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों के बारे में इस बैठक में अधिकारियों तथा बैंकर्स द्वारा चर्चा की गई। संयुक्त कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आरके तिवारी, परियोजना अधिकारी डूडा श्री भविष्य खोबरागड़े तथा अन्य विभागों के अधिकारी व बैंक प्रबंधक इस बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में खासतौर पर नगरीय क्षेत्रों के लिये संचालित शासकीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। बैंकर्स से कहा गया कि दो दिवस में प्रकरणों को स्वीकृति दे दें। हरेक बैंक शाखा कम से कम 20 प्रकरण स्वीकृत करे। इसके अलावा मंडियों में किसानों के भुगतान उनको शीघ्र प्राप्त हो जायें, इस सम्बन्ध में इस बात पर जोर दिया गया कि व्यापारी एनईएफटी या आरटीजीएस करें, जिससे बैंक क्लियरेंस शीघ्र हो सकेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लम्बित प्रकरणों और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना व बैंक रिकवरी पर भी चर्चा की गई।