छात्रवृत्ति योजना पर बैठक सम्पन्न
उज्जैन । विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग के उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को दी जाने वाली पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्तियों पर एक बैठक मेला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में शासकीय-अशासकीय कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने कॉलेजों के प्राचार्यों को शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए आवश्यक निर्देश दिये। मण्डल संयोजक श्री रावत भी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग के उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। आगामी 31 मार्च तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार संस्था स्तर पर प्राचार्यों को करने के निर्देश बैठक में दिये गये। प्रचार-प्रसार के अभाव में पात्र विद्यार्थी के योजना से वंचित रहने की स्थिति में सम्बन्धित संस्था प्राचार्य पूर्ण रूप से जवाबदेह होंगे। बैठक में आवास सहायता योजना पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि अशासकीय संस्थाओं के लिये आवास सहायता योजना में स्वीकृति जारी करने के अधिकार सम्बन्धित नोडल संस्था को दिये गये हैं। यह भी निर्देश दिये गये कि आवास सहायता योजना में संस्थाएं इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि संस्था स्तर पर कोई आवेदन लम्बित नहीं है।