top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व माईम दिवस पर माईम दषावतार का सफल मंचन

विश्व माईम दिवस पर माईम दषावतार का सफल मंचन


विश्व माईम दिवस पर माईम दषावतार का सफल मंचन

उज्जैन। संगीत नाटक अकादेमी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित डाॅ.भीमराव अम्बेडकर साहित्यिक सांस्कृतिक षैक्षणिक एवं सामाजिक समिति उज्जैन का  विश्व माईम दिवस पर दषावतार माईम का सफल मंचन युवा रंगकर्मी जितेन्द्र टटवाल के निर्देषन में संस्था के कलाकारो द्वारा प्रस्तुत हुआ । जिसका सह-निर्देषन अंकित जोषी ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री षिवनारायण जागीदार (पूर्व विधायक) एवं विषेष अतिथि डाॅ. हितेष दिल्लीवाल (सांसद प्रतिनिधि) श्री शेलेन्द्र पारषर (निदेषक- अम्बेडकर पीठ) एवं स्वामी मुसकुराके (षेलेन्द्र व्यास) एवं संस्था अध्यक्ष श्री मनीष टटवाल उपस्थित थे।
प्रस्तुत माईम में भगवान विष्णु के दस अवतारों का चित्रण किया गया जिसमें अवतार (1) मत्स्य अवतार (2) कच्छप अवतार (3)वराह अवतार (4)नृसिंह अवतार (5) वामन अवतार (6) परषुराम अवतार (7) श्री राम अवतार (8) कृष्ण (9) बुद्धा अवतार (10) कलकि अवतार जो मूकाभिनय के माध्यम से किया गया। जिसे दर्षकों का मन महोलिया और तालीया बजाने  के लिए अपने आपको नहीं रोक सके।जिसमें प्रमुख कलाकार थे। 
अक्षय राठौर ,सौरभ सिंह सोलंकी,गोविंद सोलंकी,केतकी मुसले,सुनैना बरमन, लेखनी मुसले,दिव्यांष मालवीय,कनिष्का बैडवाल,स्पर्ष बैडवाल,राहुल आर्य, देवेन्द्र यादव,मेघा मेवाड़ा,झलक दत्ता,हर्ष राठौर, षिरिष सत्यप्रेमी,चिंतन मनावत,हरदीप दायले,अनिमेष जोषी,षुभम शर्मा 
कार्यक्रम का संचालन प.सुदर्षन अयाचित ने किया।

Leave a reply