दीनदयाल रसोई योजना के तहत भोजन का जिम्मा उज्जैन में उज्जयनी सेवा समिति को मिला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महती योजना, दीनदयाल रसोई योजना के तहत पांच रूपए में भरपेट भोजन का जिम्मा उज्जयनी सेवा समिति को मिला है । उज्जैन की १३ अन्य सेवा समितियों ने इस सेवा को करने की इच्छा ज़ाहिर की थी जिसमें महाकालेश्वर मंदिर समिति , जय गुरुदेव , इसकाँन , आदि प्रमुख थे ।गौरतलब है कि उज्जयनी सेवा समिति पिछले 22 सालों से सेवा कार्यों में सक्रिय है ।समिति के संरक्षक एवं मार्गदर्शक स्वर्गीय श्री सी पी अरोरा ( सम्भगायुक्त)एवं उज्जैन के तत्कालीन कलेक्टर श्री विवेक अग्रवालजी के मार्गदर्शन में श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र की शुरुआत के अलावा उज्जयनीसेवा समिति पिछले २२ सालों से ज़िला अस्पताल में रोगी के सहयोगी को २ रूपए में भरपेट भोजन योजना , तथा गरमी में रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन के जनरल कोच में बैठे यात्रियों को निशुल्क् ठंडा पानी पिलाने की योजना नगर निगम उज्जैन के सहयोग से निरंतर संचालित कर रही है । जिसके संयोजक वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम पटेल हैं तथा अध्यक्ष ओम् अग्रवाल (सिंहल) है। विभिन्न सामाजिक सारोकार से जुडी उज्जैयनी सेवा समिति में शहर के कई हर वर्ग के सम्मानीय नागरिक जुड़े है ।उक्त जानकारी समिति के संचालक डा. चंदर सोनाने ने देते हुए शहर के समस्त सेवा भावी संगठनों से इस सेवा के कार्य में सहयोग की अपील की है।