इब्राहीम पुरा बाखल लम्बी गली में हुआ सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 23 स्थित इब्राहीमपुरा बाखल में क्षैत्रीय पार्षद मीना नारायण बाथवी के प्रयासों से सात लाख सत्रह हजार की लागत से लंबी गली में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन इब्राहीमपुरा के आमिल शेख ईबने मदयान की सदारत में महापौर मीना जोनवाल एवं निगम अध्यक्ष सोनुजी गेहलोत के मुख्य आथित्य में हुआ। इस अवसर
पर सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा पीठावाला, जीवन गुरु, कपिल कटारिया, पाल, आदित्य बाठिव, इब्राहीमपुरा जमात के वरिष्ठजन सदस्य एहमद अली हररवाले, मुल्ला सफदर बड़वाह वाले, शेख शब्बीर नालवाले, मुल्ला सफदर भरौचवाले, हातिम अली हररवाले, सेफुद्दीन युसुफ हररवाले, असगर घड़ियाली, कासिम हौजवाले आदि उपस्थित थे।