मोतीनगर में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण का भूमिपूजन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 48 स्थित मोतीनगर मलिन बस्ती में साढ़े 8 लाख की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन झोन अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद संतोष यादव के प्रयासों से हुआ। निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर मीना जोनवाल, झोन अध्यक्ष संतोष यादव, मंडल अध्यक्ष पंकज मिश्रा, महामंत्री प्रकाश जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय शुक्ला, संदीप प्रजापति, शिवम जायसवाल, शुभम परमार, कार्तिक मिश्रा, कन्हैयालाल डाबी, जगन्नाथ, कमलाबाई, लीलाबाई, संपतबाई आदि उपस्थित थे।