बढ़ती चोरियों के विरोध में एसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल
उज्जैन। तहसील तराना एवं उज्जैन जिले में बढ़ती हुई चोरियों के विरोध में जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने चोर गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एसपी मनोहरसिंह वर्मा को बताया कि तराना नगर में चोर गिरोह द्वारा ट्रेक्टर चोरी कर लिया गया। इसी प्रकार की कई वारदातें तराना नगर में होना शुरू हो गई हैं। चोरी की बढ़ती घटना से लोगों में भय व्याप्त हैं और रहवासियों में असुरक्षा का भाव है। जनपद तराना अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीतसिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नरेन्द्र कानड़ी, पूर्व राज्यमंत्री बाबूलाल मालवीय, महेश रावल, देवव्रत यादव, दीपक दवे, पवन बारोड़, पार्षद बहादुर बैरागी, राकेश उदिवाल, सतीश शर्मा, मनोहर पटेल, दीपक तिवारी, मोंटी पटेल, नरेन्द्र राठौर, दीपक उदिवाल, किशोर बैरागी, आशीष ठाकुर, महेन्द्र दरबार ने जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार को बढ़ती चोरियों की घटना से अवगत कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए परमार ने सभी के साथ एसपी से मुलाकात कर चोरी की वारदातों का संपूर्ण विवरण बताया। साथ ही चोरी करने वाले गिरोह पर सख्त कार्यवाही कर दोषियों को दंड दिलाने की मांग की। यह जानकारी जगदीश पटेल मीण ने दी।