मिलन समारोह में मना गणगौर महोत्सव
उज्जैन। मुनि 108 प्रज्ञासागर महाराज के आशीर्वाद से प्रज्ञा कलामंच द्वारा त्रैमासिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में गणगौर महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमे विभिन्न नृत्य स्पर्धाएं आयोजित की गई।
प्रज्ञा कलामंच की अध्यक्ष विनीता कासलीवाल एवं सचिव रूबी जैन के अनुसार इस आयोजन में मुख्य भूमिका ज्योति जैन, अंजू जैन, सिम्मी जैन, पायल गोधा, सोनिया जैन, पूजा सोगानी, शारदा जैन, चंदा बिलाला, सपना जैन व सरोज सेठी की रही। समारोह में अप्रेल माह में भरूच में होने वाले प्रज्ञासागर महाराज के दीक्षा दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विनीता कासलीवाल तथा रूबी जैन सहित मंच सदस्यों ने सामाजिक संसद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला का अभिनन्दन किया गया।