मिशन सुप्रभात तथा ई शक्ति कार्यशाला में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध तथा बचाव के तरीके बताए
उज्जैन। कालिदास कन्या महाविद्यालय में गुरूवार को छात्राओं को महिलाओं के साथ होने वाले अपराध एवं उनसे बचाव के बारे में समझाते हुए छात्राओं को सोशल नेटवर्किंग माध्यम फेसबुक और व्हाट्सअप के प्रयोग से होने वाले अपराध एवं बचने के लिए ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया। पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध इंदौर द्वारा संचालित मिशन सुप्रभात एवं म.प्र. शासन द्वारा संचालित इंटरनेट साक्षरता अभियान के अंतर्गत ई-शक्ति कार्यक्रम की कार्यशाला का आयोजन कालिदास कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में सीएसपी शकुंतला रूहल ने मिशन सुप्रभात की जानकारी दी। महिला अपराध शाखा
की थाना प्रभारी हिना डाबर ने छात्राओं को महिलाओं के साथ होने वाले अपराध एवं उनसे बचाव के उपाय के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। अपने कार्यकाल के दस वर्ष के अनुभव साझा कर उन्होंने छात्राओं को अपराध से बचने एवं अपराध घटने के बाद होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया। दोनों
वक्ताओं ने महिला हेल्प लाईन नंबर 1090 एवं डायल 100 के बारे में जानकारी दी। ई-गवर्नेस सोसायटी से आए सहायक प्रबंधक बलराम खरोल, जिला स्वान इंजीनियर विपेन्द्र चतुर्वेदी तथा आईटी ट्रेनर मनीष योगी की टीम ने ई-शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को सोशल नेटवर्किंग माध्यम फेसबुक और व्हाट्सअप के प्रयोग से होने वाले अपराध एवं बचने के लिए ध्यान रखने
वाली सावधानियों के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. महेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन ई-शक्ति नोडल अधिकारी डाॅ. वंदना गुप्ता ने किया। स्वागत भाषण डाॅ. सुधा श्रीवास्तव ने दिया। आभार रासेयो अधिकारी डाॅ. कविता जैन ने माना। इस अवसर पर
महाविद्यालय की सरिता यादव, डाॅ. शैलेन्द्र भारल, डाॅ. दिनेश सिंघल, डाॅ. वंदना मालवीया, डाॅ. मधु गौतम, प्रीति गुप्ता, डाॅ. अनिल दीक्षित, विशाल टांकले, डाॅ. कमला चैहान, डाॅ. प्रकाश कड़ोतिया उपस्थित थे।