कवयित्री प्रेरणा ठाकरे को भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान
उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर आगामी 1 अप्रैल को होने वाले 47वें अखिल भारतीय टेपा सम्मलेन में हास्य व्यंग्य के प्रसिद्ध कवियों की धूम रहेगी। इस वर्ष कवयित्रियों को प्रदान किये जाने वाला ‘रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान’ प्रख्यात कवयित्री प्रेरणा ठाकरे (नीमच) को प्रदान किया जाएगा।
टेपा सम्मलेन के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि टेपा सम्मलेन में ‘निकुंज परसरामपुरिया स्मृति टेपा सम्मान’ हास्य व्यंग्य के श्रेष्ठ कवि संजय झाला (जयपुर) को प्रदान किया जाएगा। टेपा सम्मलेन में ‘प. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान’ प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र यादवेंद्र (बारां, राजस्थान) को प्रदान किया जा रहा है। टेपा सम्मलेन में ‘अभ्युदय चेरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई टेपा सम्मान’ प्रसिद्ध मालवी कवि नरेंद्र नखेत्री को प्रदान किया जायेगा। टेपा सम्मलेन में धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के दरोगा हप्पू सिंह आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगे। स्थानीय आमंत्रित टेपाओं पर प्रशस्ति वाचन और टेपा चिल्मी मुकदमे भी प्रस्तुत किये जायेंगे।