बिनोद बिमल मिल मामले में हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख सरकारी अभिभाषक को एक सप्ताह में भुगतान कर पाने की स्थिति से अवगत कराने को कहा
उज्जैन। बिनोद बिमल मिल के मजदूरों के बकाया भुगतान को लेकर गुरूवार को हाईकोर्ट डबल बैंच में बहस पुरी हुई। न्यायाधीश सतीशचंद्र शर्मा एवं राजकुमार दुबे ने श्रमिकों के भुगतान हेतु सरकारी अभिभाषक से कहा कि आप श्रमिकों का भुगतान करना चाहते हैं कि नहीं या हम आदेश पारित करें। न्यायाधीशों ने एक सप्ताह में स्थिति से न्यायालय को अवगत कराने की बात कहते हुए इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया।
इस खबर के मिलते ही श्रमिकों में हर्ष व्याप्त हो गया। वहीं इंदौर से लौटकर गुरूवार शाम को ही मजदूर संघ कार्यालय में श्रमिकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया, उपाध्यक्ष संतोष सुनहरे, विधायक प्रतिनिधि प्रहलादसिंह यादव, रशीद भाई, लक्ष्मीनारायण रजक ने न्यायालय की कार्यवाही की जानकारी श्रमिकों को दी। इस मामले में मजदूरों की मदद करने वाले विधायक डाॅ. मोहन यादव का 25 जनवरी को जन्मदिन मनाने का निर्णय भी लिया गया। मजदूर संघ कार्यालय में मजदूरों के बीच केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया जाएगा।