top header advertisement
Home - उज्जैन << बलिदान दिवस पर अभिव्यक्ति मंच से दी शहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव को भावांजलि

बलिदान दिवस पर अभिव्यक्ति मंच से दी शहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव को भावांजलि



उज्जैन। तीन युवा परिंदे उड़े तो आसमान रो पड़ा, वो हंस रहे थे, मगर हिंदुस्तान रो पड़ा। एक दीपक उनका भी रखना अबके पूजन की थाली में, जीवन जिनका बीत गया है, सीमा की रखवाली में। शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव की याद में अभिव्यक्ति मंच पर कुछ इसी तरह भावांजलि प्रस्तुत कर बलिदान दिवस मनाया गया। 

संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार 23 मार्च शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निगम सभापति सोनू गेहलोत तथा विशेष अतिथि के रूप में विजय अग्रवाल मौजूद थे। शहर की प्रतिभाओं ने देशभक्ति का वो राग छेड़ा कि सामने बैठे दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने को मजबूर हो गए। इस अवसर पर श्रीनाथ चैधरी, हितेश काले, रमेशसिंह सिसौदिया, हरिश गेहलोत, लक्ष्मण गुप्ता, संजय सोनी, संतोष तंवर, सपन कोटवानी ने अपने विचार रखे। शौर्य समी, तनिष्क नागर, साक्षी द्विवेदी, खुशी बुंदेला, मानसी उपाध्याय, नेहा शमी, वैभव तारे, दीपक जैन, हेमंत नागर, नैना खोकले, परिधी जैन, सुनील गुप्ता आदि ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां अभिव्यक्ति मंच से दी। 

Leave a reply