पत्रकार श्री चौधरी को विक्रमादित्य अलंकरण
उज्जैन । म.प्र. संस्कृति विभाग, म.प्र. पर्यटन विभाग, स्वराज संचालनायल भोपाल एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ उज्जैन के तत्वाधान में विक्रम संवत् प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य के विक्रमोत्सव 2017 विक्रम संवत् 2074 के अवसर पर विक्रमादित्य अलंकरण सात विधाओ में प्रदान किया जायेगा। विधि के क्षेत्र में द्वारकाधीश चौधरी पत्रकार, एडवोकेट एवं पूर्व अध्यक्ष मंडल अभिभाषक संघ उज्जैन को दिया जाएगा।
विक्रमादित्य अलंकरण शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, आयुर्वेद, पुरातत्व, शौर्य एवं विधि के क्षेत्र में 25 मार्च शनिवार को मक्सी रोड स्थित जाल सेवा निकेतन पर संध्या 6 बजे विक्रमोत्सव आयोजन समिति द्वारा प्रदान किया जाएगा।