विश्व क्षय दिवस पर जन-जागृति रैली आज
उज्जैन । विश्व क्षय दिवस 24 मार्च के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग शहीद पार्क से सुबह 8.30 बजे जन-जागृति रैली आयोजित करेगा। सीएमएचओ ने बताया कि टीबी संक्रामक रोग है। जो हवा के द्वारा एक से दूसरे व्यक्ति को हो सकता है। 02 सप्ताह से ज्यादा खांसी एवं बलगम के साथ खून आने, छाती में दर्द, भूख में कमी, वजन का घटना और कमजोरी, शाम को बढ़ने वाला बुखार जैसे लक्षण पाने पर टीबी की जांच सभी सरकार अस्पतालों में मुफ्त होती है।
टीबी का डॉट्स पद्धति से उपचार भी सब सरकारी अस्पतालों, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में मुफ्त होता है। नियिमित और पूरा इलाज लेने पर टीबी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। जिले में 2725 मरीज उपचाररत हैं। इनका नियमित फॉलोअप होता है।