top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी जारी, अभी तक 46 हजार 671 मै.टन गेहूं खरीदा गया

उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी जारी, अभी तक 46 हजार 671 मै.टन गेहूं खरीदा गया



    उज्जैन । उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी जा रही है। इसके लिये 71 खरीदी केन्द्र जिले में बनाये गये हैं। 23 मार्च तक 46 हजार 671 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी जिले में की जा चुकी है। सात हजार 26 किसानों से गेहूं की यह मात्रा खरीदी गई है। गेहूं खरीदी के लिये जिले में 20 हजार किसानों को एसएमएस किये जा चुके हैं। खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने बताया कि आज की स्थिति में इन्दौर-उज्जैन संभागों में सबसे ज्यादा खरीदी उज्जैन जिले द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक खरीदी केन्द्र के लिये कृषि विभाग का 01-01 मैदानी अधिकारी प्रभारी बनाया गया है।

Leave a reply