महाकाल मंदिर के आसपास हटाया सख्ती से अतिक्रमण
उज्जैन । कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे के निर्देशों के परिपालन में महाकाल मंदिर के भस्मारती गेट क्रमांक 4 के समीप बुधवार को हुई आगजनी की घटना की पुनरावृत्ति न हो इस उद्देश्य से महाकाल मंदिर के आसपास के अतिक्रमण को बगैर भेदभाव के सख्ती से हटाया गया। राजस्व, महाकाल प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, यातायात पुलिस एवं खाद्य एवं औषधी सुरक्षा के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाया।
मंदिर प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, नायब तहसीलदार एवं सहायक प्रशासक द्वय श्री शेखर चौधरी एवं सुश्री शिवानी श्रीवास्तव के अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाया गया, यह मुहिम निरंतर चलेगी। अतिक्रमण के दौरान महाकाल धर्मशाला के सामने स्थित होटल से दो घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गये। सहायक प्रशासक महाकाल मंदिर श्री शेखर चौधरी ने बताया कि महाकाल मंदिर के आसपास कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण न करे, अन्यथा सख्ती से हटाया जाएगा।