'कबीरा' ब्रॉण्ड खादी वस्त्रों की बढ़ी माँग
उज्जैन । प्रदेश में "कबीरा'' ब्रॉण्ड खादी वस्त्रों की माँग और लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को माँग के अनुरूप उत्पादन बढ़ाने को कहा।
मंत्री श्री आर्य से प्रत्येक जिला कलेक्टर को पापड़, अचार आदि छोटे कुटीर उद्योगों के लिये गाँव में ही स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण, ऋण देने और मार्केटिंग व्यवस्था करने के लिये कहा है। कुटीर उद्योगों के लिये मिलने वाली शासकीय योजनाओं का गाँव-गाँव प्रचार किया जाए। बताया गया कि जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के सभी जिलों, सागर और टीकमगढ़ में मलबरी और टसर रेशम उत्पादन का विस्तार किया जा रहा है।