बाल अधिकार संरक्षण आयोग की राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक आज
उज्जैन । म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 24 मार्च को प्रदेश में नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 और किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 की राज्य-स्तरीय समीक्षा की जायेगी। समीक्षा समन्वय भवन, न्यू मार्केट, भोपाल में प्रात: 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक होगी।
समीक्षा में संबंधित विभागीय मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों सहित लोकायुक्त सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, गुजरात, आमंत्रित अतिथि होंगे। प्रदेश के समस्त जिला परियोजना समन्वयक, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक, नोडल अधिकारी-आरटीआई, समेकित बाल संरक्षण योजना में जिले में कार्यरत सभी बाल संरक्षण अधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई में पदस्थ बाल कल्याण अधिकारी एवं अन्य प्रतिभागी समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।