top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रमोत्सव आज से

विक्रमोत्सव आज से



उज्जैन । विक्रमोत्सव का शुभारम्भ बुधवार 22 मार्च को विक्रम कीर्ति मन्दिर में शाम 7 बजे किया जायेगा। इसी तिथि को विक्रम संवत एवं काल की अवधारणा विषय पर शोध संगोष्ठी तथा अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर के द्वारा सील-सिक्कों की प्रदर्शनी का आयोजन त्रिवेणी कला संग्रहालय उज्जैन में 28 मार्च तक किया जायेगा। 23 मार्च को श्री कांवेरी शोध संस्थान द्वारा महिला कलश यात्रा, 24 मार्च को भारतीय संस्कृति में विक्रमादित्यकालीन चित्रकला प्रतियोगिता, 25 मार्च को विक्रम अलंकरण की सात विधाओं का पुरस्कार वितरण जाल सेवा निकेतन में होगा। 25 से 26 मार्च को विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन विशाला लोकहित सांस्कृतिक समिति के द्वारा श्री जाल सेवा निकेतन स्कूल प्रांगण फ्रीगंज में होगा। 26 मार्च को महाकालेश्वर प्रवचन हॉल में वेद अंताक्षरी एवं संगोष्ठी अनुष्ठान मण्डपम ज्योतिष अकादमी द्वारा किया जायेगा। 27 मार्च को दत्त अखाड़ा शिप्रा तट पर मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं पार्श्व गायन विक्रमादित्य अलंकरण पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। 28 मार्च को प्रात:काल सूर्य अर्ध्य दत्त अखाड़ा घाट पर होगा। रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन टॉवर चौक फ्रीगंज में होगा।

Leave a reply