top header advertisement
Home - उज्जैन << नवीकरण के पश्चात बृहस्पतिभवन में पहली जनसुनवाई हुई, आये 60 से अधिक आवेदन

नवीकरण के पश्चात बृहस्पतिभवन में पहली जनसुनवाई हुई, आये 60 से अधिक आवेदन



    उज्जैन । नवीकरण के पश्चात बृहस्पतिभवन में मंगलवार को पहली जनसुनवाई की गई। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, सीईओ जिला पंचायत श्री सुजान सिंह रावत व अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने जनसुनवाई आये 60 से अधिक आवेदनों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

    चिंतामण निवासी मुकेश पिता कालूराम ने आवेदन दिया कि वे बीपीएल है और उन्हें पट्टे पर दिये गये मकान को स्थानीय पटवारी द्वारा अकारण तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर अपर तहसीलदार को मामले की जांच के निर्देश दिये गये। रणजीत नगर निवासी विक्रम पिता बालू जी ने आवेदन दिया कि स्वंय के व्यय से उनके द्वारा शौचालय निमार्ण करवाया गया परंतु, निगम में सभी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद भी शौचालय निमार्ण की राशी उन्हें स्वीकृत नहीं की गई है। इस पर नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया। 

    ग्राम करोहन निवासी ललीतबाई पति  मुरारी ने अपने 90 प्रतिशत विकलांग पुत्र को आर्थिक सहायता दिलवाने बाबत आवेदन दिया जिस पर लोक सेवा ग्यारंटी केन्द्र को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। विक्रम नगर निवासी बाबूलाल पिता ताराचंद ने आवेदन दिया कि उनके भूखंड पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिस पर तहसीलदार उज्जैन को जांच कर कार्यवाही हेतु कहा गया। नेहरूनगर निवासी शारदा सोलंकी ने अत्यंत निर्धन होने के कारण आवासीय योजना का  लाभ दिलवाने बाबत आवेदन दिया जिस पर तहसीलदार उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 

    ग्राम टकवासा तहसील उज्जैन निवासी राधेश्याम पिता हिंदूजी ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव के तथाकथित व्यक्तियों द्वारा आपसी रंजिश के तहत उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है तथा उनके पुत्र पर धारदार हथियार से हमला किया गया है । पाटनीपुरा इंदौर निवासी सूरज पिता रामनाथ यादव ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके द्वारा तराना तहसील में दो व्यक्तियों से कृषि भूमि क्रय की गई थी तथा प्रतिफल की पूर्ण राशी देने के पश्चात उक्त दो व्यक्ति रूपये लेकर फरार  हो गये हैं । उक्त दोनों मामलों की जांच हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन को आवेदन अग्रेषित किया गया । 

    ग्राम मजरा कांकरी खेड़ा तहसील घट्टिया निवासी भारत कुमार पिता नरसिंह सोलंकी ने आवेदन दिया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सूची में नाम होने के बाद भी योजना के लाभ से उन्हें वंचित किया जा रहा है इस पर सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आगर रोड़ निवासी भगवान देवी पति स्व. बलराम सिंह ने शिकायत की कि उनकी भूमि के नजदीक शासकीय आम-रास्ते पर कॉलोनाइजर द्वारा अवैध कालोनी का विकास कर मार्ग विलुप्त किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार उज्जैन को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। 

    सिंहपुरी निवासी शरद जायसवाल ने आवेदन दिया कि पिछले साल कि पंचक्रोशी यात्रा में उनकी पत्नी गुमशुदा हो गयी थी, उनके द्वारा माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इस पर पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया। चिमनगंज मंडी निवासी किरण ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा पति व ससुरालवालों के विरूध्द दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कराने पर पति द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है व उनके ऊपर राजीनामे के लिए अनुचित दबाव बनाया जा रहा है इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को तत्काल कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया। 

    महाकाल मंदिर के कर्मचारी ओम जोगी निवासी जयसिंह पुरा ने आवेदन दिया कि विगत 18 मार्च को घर लौटते समय  कुछ तथाकथित व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई व उनके रूपये भी लूट लिये गये। प्राथी द्वारा  थाने में प्रकरण दर्ज करवाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई, इस पर टीआई महाकाल थाना को तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में भी जनसुनवाई की गई। 

Leave a reply