अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत, 47 प्रकरणों में 52 लाख 80 हजार रूपये की राशि स्वीकृत
उज्जैन । अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में 21 मार्च को अपराह्न में प्रभारी जिला संयोजक एवं डिप्टी कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जिले के छात्रावासों के निरीक्षण के लिये ब्लॉकवार 03 सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा, जो समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों के छात्रावासों का निरीक्षण करेगी। समिति में तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ तथा महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी रहेंगे।
बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के क्षेत्रीय संयोजक श्री एसके रावत ने बिन्दुवार बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि अजा, जजा अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत जिले में 47 प्रकरण स्वीकृत कर 52 लाख 80 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। शासन से जैसे ही आवंटन प्राप्त होगा, वैसे ही हितग्राहियों के खाते में राशि उपलब्ध करवा दी जायेगी। जिले में अनुसूचित जाति के 38 तथा अनुसूचित जनजाति के 09 प्रकरणों में सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ये प्रकरण गंभीर आघात, छेड़छाड़, लज्जाभंग, बलात्कार, अपमान/अभित्रास आदि के हैं। अनुसूचित जाति के 38 प्रकरणों में 40 लाख 90 हजार और अनुसूचित जनजाति के 09 प्रकरणों में 11 लाख 90 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। वर्तमान में जाति प्रमाण-पत्र के 04 प्रकरण लम्बित हैं। प्रमाण-पत्र उपलब्ध होने पर खाचरौद के 02 एवं बड़नगर के 02 प्रकरण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में गत बैठक का पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया।
समिति के सदस्यों में सांसद प्रतिनिधि श्री गजेन्द्र हिरवे ने बस्ती विकास के तहत सीमेन्ट-कांक्रीट रोड के लम्बित प्रकरणों की जानकारी, छात्रावासों के अधीक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की नामवार सूची, मुख्यालय पर रहने आदि के बारे में जानकारी चाही गई। प्रभारी जिला संयोजक ने कहा कि वे लिखित में विभाग को सूचना दे दें, ताकि जानकारी समय पर उन्हें उपलब्ध करवाई जा सके। प्रभारी संयोजक श्री श्रीवास्तव ने सदस्यों को अवगत कराया कि जिले के छात्रावासों में रह रहे छात्रों के जन्मदिन पर औपचारिक शुभकामना का कार्यक्रम बच्चों के बीच आयोजित किया जाता है। बताया गया कि सदस्यों के सुझावों पर अमल एवं छात्रावासों की कमियों को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री गजेन्द्र हिरवे, समिति के सदस्य श्री भगवान पण्ड्या, श्री सुनील सारवान, श्री कल्हैयालाल चौहान, श्री राजेश खंडेलवाल, आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक सुश्री निशा माधवानी, आदिम जाति कल्याण विभाग के उप पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द तांबे, श्री पीसी जाटवा, श्री कनीराम मालवीय आदि उपस्थित थे।