top header advertisement
Home - उज्जैन << नीमच, सतना, धार, रीवा जिलों में चूना पत्थर का पूर्वेक्षण कार्य, डिण्डोरी जिले में बाक्साइट की खोज का कार्य भी

नीमच, सतना, धार, रीवा जिलों में चूना पत्थर का पूर्वेक्षण कार्य, डिण्डोरी जिले में बाक्साइट की खोज का कार्य भी



उज्जैन । खनिज साधन विभाग मध्यप्रदेश के नीमच, सतना, धार, रीवा जिले में चूना पत्थर और डिण्डोरी जिले में बाक्साइट के पूर्वेक्षण का कार्य कर रहा है। विभाग को इन जिलों में उक्त खनिज के भंडार के मिलने का अनुमान है। विभाग ने धार जिले में चूना पत्थर के 20.74 मिलियन टन भंडारों के होने का अनुमान लगाया है। 

केन्द्र सरकार की नई घोषित ऑक्शन नीति के अनुसार प्रदेश में चूना पत्थर के 3 ब्लॉक और हीरा खनिज के एक ब्लॉक का ई-आक्शन किये जाने की कार्यवाही नीलामी के प्रथम चरण में की गई है। खनिज ब्लॉकों की नीलामी के अगले चरण में खनिज साधन विभाग 2 चूना पत्थर ब्लॉक धार जिले के सीतापुरी और दमोह जिले में करौदी सगौड़ी में नीलाम करने की कार्यवाही कर रहा है। नीमच जिले में केशरपुरा चूना पत्थर ब्लाक के खनिपट्टा-सह-पूर्वेक्षण की नीलामी की कार्यवाही भी की जा रही है। 

प्रदेश में खनिजों के पूर्वेक्षण कार्य में गति लाये जाने के लिये मॉयल और नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारर्पोरेशन (एन.एम.डी.सी.) के साथ मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम द्वारा त्रि-पक्षीय एम.ओ.यू. किया गया है। विभाग ने खनिज संपदा के विस्तृत सर्वेक्षण के लिये भी कार्य-योजना तैयार की है। 

Leave a reply