top header advertisement
Home - उज्जैन << रंगोत्सव काव्य गोष्ठी में बरसे कविता रंग

रंगोत्सव काव्य गोष्ठी में बरसे कविता रंग



उज्जैन। शब्द प्रवाह साहित्य मंच और संवाद शोध संस्थान  के तत्वावधान गुरुवेश्वर महादेव मंदिर में रंगोत्सव काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. स्वामीनाथ पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कवि गोष्ठी का प्रारम्भ डॉ. राजेश रावल सुशील की सरस्वती वंदना से हुआ। गोष्ठी में पं. अरविंद त्रिवेदी सनन, संदीप सृजन, कमलेश व्यास कमल, राजेश राजकिरण, मीरा जैन, डॉ. हरीशकुमार सिंह, हाकमसिंह पांचाल, राजेश चैहान राज, कैलाश तरल, अशोककुमार रक्ताले, कोमल वाधवानी, गड़बड़ नागर, आशा गंगा शिरढोणकर, डॉ. देवेन्द्र जोशी, परमानंद शर्मा अमन, डॉ. पुष्पा चैरसिया, राकेश जैन, गौरीशंकर उपाध्याय, डॉ. जगदीश पंड्या ने होली और फागुन पर अपनी सरस रचनाओं का पाठ किया। इस अवसर पर कमलेश व्यास कमल और अशोककुमार रक्ताले को उनकी साहित्य साधना हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश राज ने किया एवं आभार राजेश राजकिरण ने माना।

Leave a reply